पेट दर्द का घरेलू उपाय

 एक ग्राम नमक और दो ग्राम अजवायन मिला कर गुनगुने
 पानी के साथ लेने से पेट दर्द तुरंत राहत मिलती है।

एक चम्मच चीनी और एक चम्मच सूखा पुदीना मिलाकर पानी
 के साथ लेने से पेट दर्द मे तुरंत राहत मिलती है।

नींबू की एक फाक मे जीरा काला नमक व काली मिर्च भरकर  
उस आँच पर हल्का सा गर्म करके उस रस को चूसने से पेट मे
कैसा भी दर्द हो तुरंत ठीक हो जाता है।

बताशे मे ताजे पानी मे अमृतधारा की आधा चम्मच मिलाकर सेवन 
करने से पेट दर्द मे तुरंत राहत मिलती है।

Comments

Popular posts from this blog

आसान तरीकों से बनाये ब्रेड गुलाब जामुन

Italian cheese corn on the cob!